चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

अब सघन अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी होगी कार्यवाही

कोरोना वायरस की एडवायजरी की पूर्ण पालना के लिए

झुंझुनू, जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मास्क पहनना, सोशल डिस्टेसिंग एवं सार्वजनिक स्थल पर थूकने की रोकथाम के लिये सघन अभियान के तहत कार्यवाही कर जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों में भी वृद्वि निरन्तर हो रही हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की वृद्वि में कमी लाने के लिये मास्क पहनना, सोषल डिस्टेसिंग एवं सार्वजनिक स्थल पर थूकने की रोकथाम के लिये जिले में 2 अगस्त तक संघन निरीक्षण करने एवं आवष्यकता अनुसार निवारक कार्यवाही करने हेतु निम्नानुसार ग्रामीण/षहरी क्षेत्र के लिये टीम गठित की गई है। पहले उपखण्ड, तहसील एवं स्थानीय निकाय स्तर पर टीमे गठित की गई थी जो 24 जुलाई से प्रारम्भ हुए इस अभियान के तहत कार्यवाही कर रही थी। अब यह अभियान 2 अगस्त तक बढा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button