परेशानीसीकर

एफओबी व अंडरपास की मांग को लेकर 26 को होगा आंदोलन

रींगस में

रींगस [अरविन्द कुमार] कस्बे के पावर हाउस बालाजी मंदिर में सोमवार को रेलवे एफओबी व अंडरपास की समस्या को लेकर बैठक आहूत की गई जिसमें कस्बे वासियों व आस-पास की ग्राम पंचायत के लोगों ने भाग लिया। बैठक में कस्बे वासियों ने बताया कि विगत 2 वर्षों से लगातार कस्बेवासी फुट ओवर ब्रिज व अंडरपास की मांग को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों को भी समस्या से अवगत करवा चुके लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। रेलवे की समस्या इतनी विकट है कि कस्बे को दो भागों में बांट रही है लोगों की मांग है कि आरक्षण कार्यालय से चंद्र वाला बस स्टैंड तक फुट ओवरब्रिज का निर्माण हो साथ ही फाटक संख्या 107 व 108 पर अंडरपास का निर्माण हो।18 दिसंबर को कस्बे वासियों द्वारा स्टेशन अधीक्षक सुखदेव सिंह धायल को रेल मंत्री, सीकर सांसद, विधायक के नाम ज्ञापन दिया गया था जिसमें बताया था कि 26 दिसंबर तक रेलवे प्रशासन द्वारा कस्बे वासियों की समस्या के समाधान के लिए उचित कदम नहीं उठाया गया तो 26 दिसंबर को कस्बे वासी मजबूरन जन आंदोलन करेंगे।बैठक में उसी जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई इसमें बताया कि 26 दिसंबर को संपूर्ण कस्बा बंद रहेगा साथ ही कस्बे वासी पावर हाउस बालाजी मंदिर में एकत्रित होकर जुलूस के रूप में रेलवे स्टेशन पर जाकर आंदोलन क्रियान्वित करेंगे। इस अवसर पर बाबूलाल निठारवाल, शिंभूदयाल कुमावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा, भगवा रक्षा दल जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, हरिप्रसाद बलौदा, जैतुसर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर बुड़ी, चिमन लाल गुप्ता, शंकर सिंह फौजी, इंटक जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह लाखनी, तकनीकी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष दिलीप झाला, पार्षद अमित शर्मा, अखिलेश भातरा, अशोक कुमावत, योगेंद्र भामू, मोतीलाल कुमावत, भागीरथ तंवर, मुकेश कुमावत, संग्राम सिंह बलौदा, राकेश शर्मा भादुपोता, मोहन लाल जांगिड़, अनिल बलौदा, नितिन त्रिपाठी, प्रदीप पारमुवाल, पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, एडवोकेट दीपक बाजिया, कालूराम पटेल, ओम प्रकाश शर्मा, गिरधारी बलौदा, मदन लाल कुमावत, बोदुराम बलौदा, उपेंद्र पारीक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button