विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल सहित विविध संगठनों ने
सरदारशहर, नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन तथा एनआरसी को लागू करने के लिए विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल सहित विविध संगठनों की विशाल जन समर्थन यात्रा निकाली गई। विश्व हिंदू परिषद के विभाग सत्संग प्रमुख और यात्रा के संयोजक गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि दोपहर 1:45 बजे ताल मैदान में कोठी के पास से महंत योगी रविनाथ महाराज के सानिध्य में विशाल जन समर्थन यात्रा प्रारम्भ हुई जो कि रेल्वे स्टेशन, मुख्य बाजार होते हुए गांधी चौक पर सभा में विसर्जित हुई। जनसमर्थन यात्रा में काफी उत्साह था। समर्थन और भारतमाता की जय के उद्घोष से शहर का वातावरण गुंजायमान हो गया। गांधी चौक पर हुई सभा को संबोधित करते हुए महंत योगी रविनाथ महाराज ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है। आज भी तुष्टिकरण की ओछी राजनीति के फलस्वरूप ही विपक्षी दल का विरोध कर रहे हैं और देश में दंगा, फसाद व आगजनी कर राष्ट्र की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। संघ के जिला संघचालक डॉ बनवारीलाल शर्मा ने सभी का धन्यवाद प्रकट करते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। सभा के अंत में तहसीलदार के माध्यम विहिप के कार्यकर्ता और गणमान्य लोगों द्वारा प्रधानमंत्री को आभार एवं समर्थन पत्र प्रेषित किया गया।