Breaking Liveअपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – पोक्सो का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

गर्मी में 15 किलोमीटर पैदल चलकर आरोपी युवक को पकड़ा

एक बार तो दोबारा भी भेस बदलकर चकमा देने का किया प्रयास

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की सिद्धमुख पुलिस की कस्टडी से फरार हुए पोक्सो के आरोपी को 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया है। पुलिस टीम ने तपती दोपहरी में खेतों के अंदर 15 किलोमीटर पैदल चलकर आरोपी युवक को बालरासर की रोही में स्थित खेत से पकड़ लिया। आरोपी को को पकड़ने में दूधवाखारा पुलिस की अहम भूमिका रही । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। राजगढ़ डीएसपी इस्लाम खान ने बताया कि सिद्धमुख थाना में दर्ज पोक्सो के मामले में गिरफ्तार आरोपी जयपाल (22) को सिद्धमुख पुलिस बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश करने ला रही थी। आरोपी ने रास्ते में नेशनल हाईवे-52 पर एक पेट्रोल पंप के पास टॉयलेट का बहाना बनाया और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग गया। एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 6 टीमें बनाई थी। जिसमें दूधवाखारा, सिद्धमुख, राजगढ़, सदर थाना कोतवाली व डीएसटी की टीम भी थी। आरोपी जयपाल के फरार होने की सूचना पर जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई। आरोपी दीवार कूदकर खेतों में भाग गया था, जिसके लिए क्षेत्र के आसपास के लोकल खेत वालों को सूचना दी गई।उन्होंने बताया कि शातिर आरोपी ने खेत में जाकर खेत में पशुओं को भगाने के लिए लगाए गए बिजूका (अड़वा) के कपड़े पहन लिए और पैदल ही खेतों में दूसरी जगह भागने लगा। पुलिस की टीम पैदल ही खेतों में आरोपी का पीछा करती रही। इस दौरान बालरासर की रोही में दूधवाखारा थाना की टीम ने आरोपी जयपाल को पकड़ लिया। जब पुलिस खेत में पहुंची तो आरोपी वहां चुपचाप खड़ा था, जैसे वह कोई किसान हो। पुलिस ने उससे फरार युवक के बारे में पूछा तो उसने मना कर दिया। कुछ देर बाद पुलिस को जाते देखा तो बाड़ कूदकर भाग गया, लेकिन पुलिस ने भागकर उसको गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी इस्लाम खान ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में एक धावक की भी विशेष भूमिका रही, जिसने पुलिस की काफी मदद की। इसके अलावा गांव के लोकल लोगों का भी काफी योगदान रहा है।

कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी इस्लाम खान, डीएसपी राजेंद्र बुरड़क राजगढ़ सीआई सुभाषचंद्र, सिधमुख सीआई सुभाषचंद्र, सदर थानाधिकारी रजीराम, दूधवाखारा थानाधिकारी अलका बिश्नोई भी शामिल थी। इसके अलावा दूधवाखारा थाना से 10 पुलिस जवान शामिल थे, जिनमें हेड कॉन्स्टेबल जगदीश जांगिड़, कॉन्स्टेबल नरेश तेतरवाल, नरेश डोकवा, प्रदीप झाझरिया प्रदीप झाझडिया, सुरेंद्र मीणा, राजकुमार, राजेंद्र, सुमित व संजय शामिल थे।

Related Articles

Back to top button