ताजा खबरसीकर

खाटुश्यामजी में 4 बच्चियों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया

Avertisement

सीकर, जिला समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाईन राहुल दानोदिया ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग सीकर के सहायक निदेशक डॉ. गार्गी शर्मा के निर्देशन में शनिवार को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 टीम व मानव तस्करी विरोधी इकाई ने मिलकर खाटुश्यामजी में 4 बच्चियों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया गया जिसमे बच्चियों की उम्र 8 से 11 वर्ष है बच्चियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारी लाल बालाण के समक्ष पेश कर सखी सेन्टर अस्थाई प्रवेश दिया गया।

उपेक्षित अवस्था में मिले बच्चे को शेल्टर हॉम पहुँचाया

चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर रींगस में खाटूश्यामजी रोड पर 12 साल के बच्चे की लावारिश अवस्था में घूमने की शिकायत मिली, जिसमें चाईल्ड हेल्पलाइन टीम तुरन्त बच्चे तक पहुँच कर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर थाने डी.डी.आर करवाकर बच्चे का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया तथा बाल कल्याण समिति सदस्य बिहारी लाल बालाण के समक्ष पेश कर बच्चे को परमार्थ सेवा संस्थान प्रवेश दिया गया।

Related Articles

Back to top button