अपराधताजा खबरसीकर

फतेहपुर शेखावाटी में डीजे पर भजन को लेकर हुए विवाद से तनाव

रविवार रात हुए सांप्रदायिक तनाव का मुद्दा सोमवार को और भी ज्यादा गर्म हो गया। कावडिय़ों पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को कई हिंदूवादी संगठन सडक़ पर उतर आए। पहले तो उन्होंने घूम-घूम कर बाजार बंद करवा दिया। बाद में मुख्य बाजार में जमकर विरोध करने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी शुरू कर दी और अपनी मांग को लेकर इतने उग्र हो गए कि उन्होंने पुलिस पर ही पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। भारी पथराव होता देखकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों को खदेडऩे के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागने के साथ उन पर जमकर लाठी चार्ज किया। समाचार लिखे जाने तक भी हालात तनाव पूर्ण बने हुए हैं। डीजे पर भजन को लेकर हुआ था विवाद कस्बे में विवाद डीजे पर भजन को लेकर हुआ था। जानकारी के मुताबिक चूरू रोड़ पर लुहारों के मोहल्ले से कुछ युवक डीजे बजाते हुए कावड़ लेकर जा रहे थे। इस दौरान एक धार्मिक स्थल के पास इनका कुछ युवकों से विवाद हो गया। इस दौरान हुई मारपीट में तीन युवकों के चोटें आई। विवाद की खबर कुछ ही देर में इलाके में फैल गई और सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर कलेक्टर नरेश ठकराल, डीएसपी महमूद खान, शहर कोतवाल उदय सिंह और सदर थाना अधिकारी करणी सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मारपीट में घायल हुए तीन युवकों अशोक, मनोज और श्रवण को अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद इनको थाने ले जाकर इनकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया। विवाद बढऩे पर एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता मधूसूदन भिंडा व इस्लाम खान देर रात तक समझाइस करते रहे। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। थानाधिकारी उदय सिंह ने बताया कि मारपीट करने वाले कुछ युवकों को पकड़ लिया है व अन्य की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button