30 जून तक चलेगा जागरुकता अभियान
चूरू, कोरोना महामारी से बचाव हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 30 जून तक चलने वाले जागरुकता अभियान का संदेश घर-घर तक पहुंच रहा है। सभी विभागों की ओर से अभियान में अलग-अलग गतिविधियों का संचालन कर लोगों को जागरुका किया जा रहा है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के लिए बार-बार हाथ धोना, सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क लगाना व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकना इन चार मूल मंत्रों का प्रचार किया जा रहा है। अभियान के तहत पंचायती राज विभाग, स्थानीय निकाय, आशा सहयोगिनी व एएनएम गांव, ढाणी, वार्ड एवं मोहल्ले में आमजन को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने हेतु जागरुक कर रही हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के हेतु जागरुकता अभियान के तहत जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गांव, ढाणी, वार्ड एवं मोहल्लों में र्होडिंग्स, बैनर, फ्लैक्स, नारा लेखन, पोस्टर, पैम्फलेट्स, प्रचार रथ द्वारा आमजन को कोरोना महामारी से बचाव हेतु सावधानियां बरतने हेतु जागरुक किया जा रहा है। अभियान के जरिये कोरोना के खतरे के बारे में अवगत कराने एवं इससे बचाव के उपायों के बारे में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा घर-घर जानकारी देने एवं जागरूकता से संबंधित पोस्टर आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालय भवनों एवं आमजन के घरों, र्धामिक स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करने का कार्य किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग बढ़ा रहा अभियान को आगे – महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, सहायिका एवं आशा सहयोगिनी अभियान के तहत प्रचार-प्रसार में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। विभाग के सहायक लेखाधिकारी प्रथम कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि जिले के प्रत्येक आंगनबाड़ केंद्र पर सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, चूरू से प्रकाशित पोस्टर, पैंपलेट चस्पा किए जा रहे हैं। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों द्वारा डोर-टू-डोर जागृति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज बुधवार को ग्राम जसरासर, घंटेल व घांघू सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने घर-घर प्रचार सामग्री वितरित कर ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी दी।
वाहनों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जागरूकता पोस्टर – राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी से बचाव हेतु आमजन को जागरुक करने के लिए जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक स्थलों, वाहनों, ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं वार्डों में आज बुधवार को जागरुकता पोस्टर्स लगाये गये। बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि आमजन में जागरुकता पैदा होने से कोरोना महामारी से बचाव किया जा सकता है। पोस्टर चस्पा करने के कार्य में प्रबंधक ओमप्रकाश प्रजापत, आशा सुपरवाईजर गजेन्द्र चौहान, लेखाकार ओमप्रकाश माली, मधुसूदन स्वामी, लेखाकार अमित जांगिड़, हेमराज शर्मा व नरेश चांवरिया, गोवर्धन ने सहयोग किया।
रोड़वेज केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर कोरोना जागरूकता अभियान का शुभारम्भ – केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर आज बुधवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोगाराम द्वारा कोरोना जागरुकता अभियान का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कोरोना के लक्षण ,संक्रमण एवं इसके बचाव हेतु जानकारी उपलब्ध कराते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में चूरू आगार के मुख्य प्रबंधक दिलदार सिंह ने यात्रियों को बताया कि रोड़वेज बसों में यात्रियों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जा रहा है। पहले बसों को सेनेटाईज किया जाता है तथा यात्रियों की र्थमल स्केनिंग करके ही बस में बैठाया जाता है। सुरक्षित यात्रा हेतु राजस्थान रोड़वेज में ही यात्रा करें। कार्यक्रम में रोड़वेज के अधिकारी व कर्मचारी व यात्रीगण मौजूद थे।
नरेगा श्रमिकों को दी गई जानकारी – रतनगढ़ ब्लॉक में एसडीएम गौरव सैनी के निर्देशन में अभियान का समुचित संचालन किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज बुधवार को ग्राम पंचायत सांगासर के गांव खोथड़ी मे महात्मा गांधी नरेगा योजना अंर्तगत चल रहे कार्य इसराना कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य तथा नाथाना कच्चा जोहड़ खुदाई के कार्यों के निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मिश्रा ने सभी श्रमिकों को कोरोना महामारी से बचाव के विभिन्न उपायों की जानकारी दी। उन्होंने श्रमिकों को साइट पर काम करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग की पालना निर्देश दिए। उपस्थित सभी श्रमिकों को साबुन से बार-बार हाथ धोने एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया किया। विकास अधिकारी द्वारा पंपलेट, स्टीकर, सनबोर्ड एवं विभिन्न प्रचार सामग्री के माध्यम से श्रमिकों को कॉविड 2019 महामारी से बचाव के उपाय अपनाते हुए सतर्क रहने के लिए आग्रह किया।