ग्राम पंचायत खाजपुर नया में 2 मई को आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार शिविर में ग्रामवासी सुभाष डूडी पुत्र हरचंद जाति जाट ने गलत तथ्य प्रस्तुत कर विरासत का नामान्तरण दर्ज करवा लिया। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए झुंझुनू तहसीलदार दमयंती कंवर एवं हल्का पटवारी अरविन्द भाकर व तत्कालीन पटवारी मोतीलाल सैनी ने जांच के बाद पुलिस अधीक्षक झुंझुनू मनीष अग्रवाल को कथित आरोपी के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया है। तहसीलदार दमयंती कंवर ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी के खिलाफ शिकायत मिलने पर प्रकरण की जांच में पाया गया कि न्याय आपके द्वार अभियान-2018 के तहत पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में ग्रामवासी सुभाष डूडी ने अपने वारिसान की गलत एवं झूठी जानकारी देकर राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रस्तुत कर गुमराह किया गया, प्रकरण की जानकारी मिलने पर उसके खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई गई। उल्लेखनीय है कि इस आरोपी के वारिसों की जानकारी को खाजपुर नया ग्राम पंचायत के सरपंच ने प्रमाणित किया था।