शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि मुझे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग दिया है। यह बहूत ही महत्वपूर्ण विभाग है जिसका मुझे काम सौंपा गया है। वे गुरूवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे गांव के गरीब का बच्चा, किसान वर्ग का बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करेगा साथ ही जो अपने बच्चों को प्राईवेट स्कूलों में पढाने में सक्षम नहीं है तो हम सरकारी स्कूलों की शिक्षा को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण करेंगे जिससे गरीब का बच्चा भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सके। शिक्षा विभाग में सरकारी स्कूलों में विस्तार करने का भी प्रयास करेंगे। इसके अलावा पिछली सरकार ने जो भी स्थानान्तरण व पाठ्यसामग्री में बदलाव किए है उनके संबंध मे समीक्षा बैठक करके पुनः सही किए जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने राजस्थान की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया कि एक अच्छी सरकार बनाने में सहयोग किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जो राजीव गांधी पाठशालाएं बंद कर दी थी व शिक्षा विभाग के अध्यापकों का अलग-अलग जिलों में स्थानान्तरण कर दिया था इस प्रकिया पर भी समीक्षा करके पुनः सुधारा जायेगा। उन्होंने बताया कि सीकर शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ रहा है हम इसे और आगे बढ़ने में सहयोग करेंगे तथा शिक्षा विभाग में विकास के नये आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विधायकों के सहयोग से व आमजन के सहयोग से एक नये राजस्थान का निर्माण करेंगे। एक ऎसा प्रदेश बनायेंगे जिसमें सभी सुखी रहे, किसान आत्महत्या नहीं करे, शिक्षक व महिला शिक्षक को आंसू नही बहाना पडे़ कि मेरे बच्चें कहां है और में कहां कार्यरत हूं। आमजन के सहयोग से शिक्षा विभाग का जो काम मुझे दिया गया है उसमें विकास के नये आयाम स्थापित करने के प्रयास किये जायेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।