सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] आरकेजेके बरासिया कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान गुरूवार को स्वयं सेविकाओं ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में श्रमदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीसीएमओ डॉ. श्रवण चौधरीथे विशिष्ट अतिथि डॉ. पंकज कुमार, डॉ. कैलाश पारिक थे अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने की। इस शिविर प्रभारी माया जांगिड़ के निर्देशन में छात्राओं ने अस्पताल परिसर के अन्दर व बाहर साफ सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि डॉ. श्रवण चौधरी ने छात्राओं को जीवन में स्वच्छता का महत्व बताते हुए बिमारियों से बचने के उपाय बताए। बौद्धिक सत्र के दौरान आयोजित सेमीनसार में विजेता समूहों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, नरेन्द्र कुमार, भरत कुमार शर्मा, सुभाष कुमार, डॉ. अनिता जांगिड, मधुलता सैनी, संजू, लक्की शर्मा, रीना जांगिड , दीपिका मौजूद रहे।