बाघोली, दिल्ली में गुरूवार को जंतर मंतर पर हुई एक दिवसीय बैठक में पैरामिलट्री के अधिकारी व जवानो के अनशन , भूख हड़ताल व बैठक में विभिन्न मांगो को लेकर क्षेत्र के सराय, हरिपुरा, कोटड़ा, कांकरिया, मांवडा, नीमकाथाना, पाटन, पुराना बास , श्रीमाधोपुर सहीत सैकड़ौ लोग बस व बोलोरो में भरकर हिस्सा लिया। रिटायर्ड सुबेदार मेजर बनवारी लाल सैनी सुरपुरा ने बताया कि 2004 के बाद जवानो की भर्ती , पेंशन, वन रैंक, पैरामिलट्री के जवानो को शहीद का दर्जा देने सहीत 17 मांगो का प्रधान मंत्री को ज्ञापन भी दिया । अब अगली बैठक 28 सितम्बंर से 30 सितम्बर तक भूख हड़ताल व अनशन होगा जिसमें क्षेत्र के पैरामिलट्री अधिकारी व जवान फिर हिस्सा लेगे। इस दौरान जगदीश चाहर हरिपुरा, बनवारीलाल सैनी सराय-सुरपुरा, नाथूराम जाट भूदौली, श्रीराम खरडिय़ा, अशोक जाखड़, सुगनाराम, शिवलाल, सत्यनारायण, रोहिताश, हेमराज, मन्नीराम, जयराम सहीत सैकड़ौ लोग शामील थे।