सीकर, पंचायत समिति पिपराली की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को पिपराली प्रधान मनभरी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार पिपराली में आयोजित की गई। गत बैठक कार्यवाही पर विभागवार एवं बिन्दुवार चर्चा कर इसका अनुमोदन किया गया। बैठक में विकास अधिकारी ने सघन वृक्षारोपण अभियान वर्ष 2024-25 के राहत मनरेगा का पूरक प्लान व बीपीडीपी का प्लान अनुमोदन के लिए रखा गया जिसका चर्चा उपरांत अनुमोदन किया गया।
साधारण सभा बैठक में ताराचन्द धायल उप जिला प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सडक, कृषि, समाज कल्याण, राजस्व, सहकारिता, महिला बाल विकास एव अन्य विभागों से सम्बंधित आमजन की समस्याओं को रखा जिस पर जय कौशिक उपखण्ड अधिकारी सीकर ने सभी अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये।
बैठक में ग्राम पंचायत पिपराली, दादिया, दोलतपुरा, चैनपुरा, सिंहासन सहित अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंच, अनिल अधिशाषी अभियंता, रजनी चौधरी तहसीलदार सीकर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रमेश शर्मा,जलदाय, सार्वजनिक निर्माण, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता एवं अन्य विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।