झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

आरएएस में चयन पर प्रतिभाओं का ग्राम आर्यनगर में किया सम्मान

सिंघाना, ग्राम आर्यनगर निवासी बलबीर कुलहरि व उसके दो मित्रों गजेंद्र सिंह शर्मा व राजेंद्र मान के आर ए एस में चयन पर ग्राम ठिंचौली व आर्यनगर के निवासियों ने आर्यनगर के आम चौक में गर्मजोशी के साथ स्वागत तथा सम्मान किया । ग्राम आर्यनगर में आज कामरेड रामचंद्र कुलहरि की अध्यक्षता में हुए सम्मान समारोह में तीनों प्रतिभाओं का ग्रामवासियों की तरफ से फूलमाला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने युवाओं से आर ए एस में चयनित प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढने तथा समाज व राष्ट्र के लिए अपना योगदान देने का आव्हान किया । इस अवसर पर भगवान सिंह कोडाण ने बलबीर कुलहरि को 5000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी । बलबीर कुलहरि ने घोषणा की कि भविष्य में ग्राम के कोई भी युवा के आर ए एस में चयनित होने पर 50000 रुपए मिलाकर पचपन हजार रुपए देने की घोषणा की । समारोह में उम्मेद सिंह, लालचंद, धर्मपाल, सुबे सिंह,अनिल कुमार कुलहरि, कप्तान मेहरचंद,सहीराम, कुरङा राम,प्रदीप,दयाराम, सुबेदार बजरंग लाल, डाक्टर सुखबीर, हजारी लाल मेघवाल, मंदरूप, दयानंद, राजेंद्र, इंद्राज सिंह, मूलचंद,हरफूल,हवा सिंह, जिले सिंह व बङी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की।

Related Articles

Back to top button