झुंझुनूताजा खबर

विशेष पूर्व मेट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

प्रभारी एडीईओ कमलेश तेतरवाल ने बताया

झुंझुनू, निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर सौरभ स्वामी ने एक आदेश जारी कर पूर्व मैट्रिक विशेष छात्रवृत्ति योजना (देवनारायण योजना) के आवेदन पत्र विद्यार्थियों द्वारा जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 जुलाई से बढ़ाकर 21 जुलाई कर दी है। इसके साथ ही प्रवेश पूर्व परीक्षा जो 26 जुलाई को आयोजित होनी थी उसे भी बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया है। अब विद्यार्थियों व अभिभावकों को आवेदन पत्र भरने व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने के लिए लगभग 15 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है तथा प्रवेश पूर्व परीक्षा के लिए भी 20 दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। गौरतलब है कि विशेष पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति में प्रदेश के एससी,एसटी,एमबीसी के कक्षा पांच उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रदेश के 59 चयनित प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश पूर्व परीक्षा के आधार पर मेरिट से चयन करते हुए प्रवेश दिया जाता है। इन विद्यार्थियों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक इन 59 निजी प्रतिष्ठित विद्यालयों में निशुल्क अध्ययन,अध्यापन व आवासीय सुविधाएं मिलती हैं तथा इनके समस्त व्यय का पुनर्भरण इन निजी विद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।

Related Articles

Back to top button