जुगली पिंजरापोल गौशाला में
रतनगढ़, जिले के उपखण्ड सादुलपुर में स्थित जुगली पिंजरापोल गौशाला में 90 से अधिक गौवंश की अकाल मृत्यु पर विरोध जताते हुए उपखण्ड अधिकारी के मार्फत प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन प्रेषित कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। कामधेनू सेना की जिला प्रभारी सुधीर पारीक के नेतृत्व में सेना से जुड़े दर्जनों पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी आईएएस गौरव सैनी को दिये ज्ञापन में लिखा कि उक्त गौशाला के पदाधिकारियों की लापरवाही के चलते गौशाला में बीमार व असहाय गायों की सेवा नहीं की गई व ना ही उनकी उचित देखभाल की गई। इसलिए इतनी बड़ी संख्या में गौमाताओं की अकाल मृत्यु हो गई। वहीं उक्त गौशाला के पदाधिकारियों ने अपनी गलती को छुपाते हुए इतनी बड़ी संख्या में गौवंश की अकाल मृत्यु होने की किसी को सूचना देना भी उचित नहीं समझा और गौशाला जमीन में खड़े खोदकर उक्त गौवंश को चुपचाप दफना दिया गया जो लापरवाही का संकेत है। पूर्व में भी इस गौशाला की शिकायते जिला प्रशासन को कामधेनू सेना द्वारा दी जा चुकी है। परन्तु आज तक प्रशासन द्वारा इस गौशाला के विरूध कोई कार्यवाही नहीं हुई। दिए ज्ञापन के बाद अगर शीघ्र ही जुबली पिंजरापोल की ढ़ंढाल रोड़ स्थित गौशाला पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कामधेनू सेना को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। दिए ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के साथ साथ गोपालन विभाग, पशुपालन विभाग व गोपालन मंत्री को भी पृथक से प्रेषित की गई।