बी.एल .मित्तल का
दांतारामगढ़ [ लिखासिंह सैनी दांता ] राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता के प्रांगण में पूर्व छात्र एवं भामाशाह बी.एल.मित्तल ,आशा मित्तल, रविकांत शर्मा, मन्नी भारती का भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया। मित्तल का साफा माला व मोमेंटो से स्वागत किया ।आशा मित्तल व मन्नी भारती का गूलदस्ता मोमेंट व शाल देकर सम्मान किया। प्रधानाचार्य सुरेश वर्मा ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की पुजा अर्चना से व विद्यालय की छात्राओं द्वारा मां शारदै की वंदना से किया गया। पूर्व छात्र बी.एल मित्तल ने अपनी शिक्षा स्थली के लिए 550000 रुपये से सम्पूर्ण छत निर्माण निःशुल्क फाउंडेशन का खर्चा 250000 रूपये व टेबल कुर्सी का 450000 रुपये एवं विद्यालय के सभी 900 बच्चों के लिए बैग उपलब्ध कराकर विद्यालय के भौतिक विकास में शानदार योगदान देकर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है । कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं द्वारा शानदार लीलण रंगारंग प्रस्तुति से चार चांद लगा दिये यह टीम राज्य स्तर पर तीन बार भाग ले चुकी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक समिति के सदस्य पूर्व छात्र पंच के सदस्य सरपंच हरकचंद जैन ,पंचायत समिति सदस्य कैलाश रावरिया, ठाकुर करणसिंह ,रामेश्वर लाल जलिंद्रा,चिरंजी लाल ठेकेदार, भंवरलाल चैजारा,पांचूराम रैगर, मनोहर चैजारा, पुरणमल जोरम, महावीर प्रसाद सोनी,मन्नीराम स्वामी, निकिता दरोगा, सीता नायक सहित अनेक लोगों उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सरोज ने किया ।