बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में स्थित हनुमान मंदिर में आज 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व आस्था एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया । इस मौके पर विद्यालय के म्यूजिक टीचर आनंद भट्ट एवं उनकी टीम के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों अध्यापकों एवं बाहर से आए हुए अतिथियों के लिए सवामणी (प्रसाद )का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया की हनुमान जयंती के पावन पर्व पर विद्यालय में घुड़सवारी प्रशिक्षण भी शुरू किया गया है । इसके पश्चात विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी एवं प्रधानाचार्य किरण सैनी ने पधारे हुए समस्त अतिथियों, अभिभावकों, अध्यापक – अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया ।