फतेहपुर एसडीएच में इस तरह का पहला ऑपरेशन
सीकर, जिलेवासियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। इसी के तहत जिले के फतेहपुर उप जिला अस्पताल में चलने फिरने में असमर्थ महिला के कुल्हे की हड्डी का ऑपरेशन हुआ है। फतेहपुर उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ एस एन सब्बल ने बताया कि डॉ राजेश ढाका व उनकी टीम द्वारा गांग्यासर निवासी शांति देवी का टीएचआर (टोटल हिप रिप्लेसमेंट) किया गया है। शांति देवी काफी समय से हिप की बीमारी से पीड़ित थी और चलने फिरने में असमर्थ थी। इस पर परिजनों ने उनको फतेहपुर के एसडीएच अस्पताल में डॉ राजेश ढाका को दिखाया। इस उन्होंने शांति देवी के कुल्हे की हड्डी में तकलीफ को देखते हुए ऑपरेशन करने की सलाह दी। इस पर परिजनों ने ऑपरेशन करने के लिए शांति देवी को एसडीएच फतेहपुर में भर्ती कराया। अस्पताल में भामाशाह के सहयोग से बने आर्थाे ऑपरेशन थिएटर में सोमवार को शांति देवी का ऑपरेशन किया गया। शांति देवी के पूरे कुल्हे की हड्डी का प्रत्यारोपण किया गया।
ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ सुमन, नरेंद्र एनओ, सुभाष एनओ एवं सरिता एनओ की भूमिका रही। फतेहपुर के उप जिला अस्पताल में इस तरह का पहला ऑपरेशन है। मरीज एकदम स्वस्थ है। इसके लिए पीएमओ डॉ एस एन सबल ने टीम को शुभकामनाएं दते हुए भामाशाह श्री प्रदीप सिंघानिया एवं उनके प्रतिनिधि ओम प्रकाश चौटिया का आभार जताया है, जिन्होंने अस्पताल में आर्थो ऑपरेशन थियेटर जीर्णोद्वार करवाकर आवश्यक महंगे उपकरण उपलब्ध करवाए, ताकि आमजन इससे लाभान्वित हो सके।