झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने पर किया सम्मान

ममता सैनी का किया सम्मान

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के आर्यन स्किल डवलपमेंट सेंटर पर इंद्रपुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव-चक नांगल की ढाणी-टीबा, खेत्रपाल निवासी ममता सैनी पुत्री जगदीश प्रसाद सैनी का राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने पर सम्मान समारोह का आयोजन निदेशक संजय कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में किया गया। निदेशक संजय जांगिड़ ने बताया कि समारोह में ममता सैनी का माला व साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित ममता सैनी ने राज्य स्तर पर महिला वर्ग में 104 वीं रैंक प्राप्त की है। ममता सैनी ने बताया कि मेरा पुलिस सेवा में जाने का बचपन से ही लक्ष्य तय कर रखा था। जिसके लिए मैंने दृढ़ संकल्प के साथ नियमित कठोर मेहनत की। इन्होंने कहा कि एक परीक्षार्थी को विजेता बनने के लिए स्वयं को आंतरिक रूप से मजबूत एवं दृढ़संकल्प लेकर पढ़ाई करनी चाहिए। राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर सफलता प्राप्त करने का ये दूसरा प्रयास था। निदेशक संजय जांगिड़ ने बताया कि ममता सैनी के पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने से सामाजिक क्षेत्र में महिला शक्ति को मजबूती मिलेगी। पुलिस सेवा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ने से सामाजिक क्षेत्र में काफी सकारात्मक बदलाव भी आये हैं। इससे अन्य अध्ययरत बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। ममता ने गांव तथा परिवार का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम का संचालन मुरारीलाल जांगिड़ ने किया। इस दौरान मोतीलाल सैनी, अजय वर्मा, संजय सैनी, बेबी बानो, सबीना बानो, आर्यन जांगिड़, चंद्रकला, प्रीति सैनी, आयशा बानो, हेमलता जांगिड़, विकास सैनी, बलराम यादव, अनिल कुमार, लोकेश मेहरा सहित आर्यन सेंटर के विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button