चिकित्साचुरूताजा खबर

शहीद असलम खान की पुण्यतिथि पर 605 यूनिट रक्तदान

ग्राम राणासर में

चूरू, [दीपक सैनी ] निकटवर्ती ग्राम राणासर में शहीद असलम खान की प्रथम पुण्यतिथि पर आज अलग अलग गांव से पहुंचे 605 लोगों ने रक्तदान कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खा बुधवाली व फतेहपुर विधायक हाकम अली खान व लोकसभा प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया ने शहीद असलम खान के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम संयोजक दाऊद अली खान ने बताया कि स्कूल का नाम शहीद असलम खान के नाम पर रखने की अपील खानु खान से की उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने का प्रयास किया जाएगा। इसके पहले आए अतिथियों का स्वागत किया गया तथा भरतिया हॉस्पिटल, राणासर पीएचसी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व रक्तदान करने वाले कोरोना योद्धा टीम का सम्मान प्रतिक चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर युवा टीम से अब्दुल रहमान खान, गफ्फार खान, शाहरुख खान, आरिफ खान, साबिर खान, मजीद खान, रफीक खान, समाजसेवी मजीद खान, नियाज खान अध्यापक, डॉ इदरीश खान, डॉ मोहसीन, ओम प्रकाश सैनी, इस्लाम खान, रफीक खान, आबिद खान, सलेमुदीन खान, मुस्ताक खान, इस्पाक खान, यूनुस खान, रणजीत मीणा व्याख्याता आदि ने कार्यक्रम में सहयोगी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक शमशेर खान ने किया।

Related Articles

Back to top button