डोटासरा किसी व्यक्ति के गोली निकलवाना चाहे तो अभी निकलवा दे 5 माह बाद सत्ता में नहीं रहेंगे – भाजपा नेता बबलू चौधरी
भाजपा नेता बबलू चौधरी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को बयान बाजी के लिए लिया आड़े हाथों
डोटासरा की उम्र से भी ज्यादा समय से देशभक्ति के लिए काम कर रहा है आरएसएस
झुंझुनू, भारतीय जनता पार्टी के नेता बबलू चौधरी ने आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अपनी प्रेस वार्ता में आड़े हाथों लिया। बबलू चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दिनों नागौर जिले और चूरू के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बारे में मंच से डोटासरा ने जो बातें कहीं वह एक सत्ताधारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री के लिए गरिमा पूर्ण नहीं है। भाजपा नेता बबलू चौधरी का कहना था कि उनका यह कहना कि आगामी चुनाव के बाद में वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक को बिल में घुसा देंगे और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बारे में जो बोल बोले हैं हम उनकी कड़ी निंदा करते हैं। वहीं भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम में गोविंद सिंह डोटासरा बोल रहे थे कि दुपट्टा डाले हुए विस्तारक उनके क्षेत्र में घूम रहे थे तो मैंने लड़कों से कहा कि इनके साथ मारपीट मत कर देना और पिछले दिनों जब गोविंद सिंह डोटासरा झुंझुनू दौरे पर आए थे तो उनके साथ गाड़ियों में सवार उनके प्राइवेट लोगों ने प्रदर्शन कर रहे युवकों के साथ मारपीट की थी। भाजपा नेता बबलू चौधरी ने कहा कि आपसे पहले भी सत्ता के नशे में बैठे लाव लश्कर लेकर चलने वाले लोग आकर जा चुके हैं। आप अपनी फौज को बोल दो कि तलवार म्यान में से निकाल लो क्योंकि आज आप सत्ता में बैठे हो आगे 5 महीने बाद आप सत्ता में नहीं रहोगे। डोटासरा अपना यह भ्रम भी निकाल दे कि वह सत्ता के बैठकर गांव के गांव खाली करवा देंगे। आप अपनी ताकत का इस्तेमाल अभी कर लेना संघ के कोई आदमी के गोली निकलवाना चाहे तो अभी निकलवा दे क्योंकि 5 महीने बाद आप सत्ता में नहीं रहेंगे। सात बार विधायक चुने गए और नेता प्रतिपक्ष के पद पर बैठे हुए अपने से सीनियर व्यक्ति के बारे में आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं यह बात आपको शोभा नहीं देती। आप मात्र सिर्फ तीसरी बार ही विधायक बने हैं। हम आपको प्रेस वार्ता से चुनौती देते है कि आप अपना भ्रम अभी निकाल क्योकि पांच माह बाद आप सत्ता में नहीं रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।