अंबेडकर भवन में
झुंझुनूं, शहर के मंडावा मोड़ स्थित अंबेडकर भवन में एसएफआई का 25वां जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमे नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने विधिवत रूप से ध्वजारोहण कर सम्मेलन की शुरुआत की। उद्घाटन सत्र का संचालन जिला महासचिव सचिन चोपड़ा के द्वारा किया गया। कॉमरेड फूलचंद बर्बर, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष राजेश बिजारनिया, माकपा के जिला सचिव सुमेर बुडानिया, किसान सभा के जिला सचिव मदन यादव, शिक्षक संघ शेखावत के दुर्गाराम मोगा, अंबेडकर स्मृति संस्थान के महावीर सानेल ने अपना बधाई संदेश दिया। संघ के पूर्व प्रदेश महासचिव कॉमरेड फूलचंद बर्बर ने उद्घाटन भाषण देते हुए एसएफआई के इतिहास और संघर्ष से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं में सरकारी कॉलेज खुलवाने की मांग हो या शेखावाटी यूनिवर्सिटी खुलवाने की मांग हो संघ ने हमेशा अग्रिम पंक्ति में छात्र हितो की लड़ाई लड़ने का काम किया है। प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा संघ ने हर विषम परिस्थितियों में छात्र हितों की लड़ाई लड़ी है। जिला सचिव मंडल के सदस्यों द्वारा पुराने सदस्यों को भगतसिंह की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इसके बाद तमाम तहसीलों से आए हुए डेलिगेशन के साथ जिले के सम्मेलन का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ। जिसमे सर्वप्रथम जिला महासचिव चोपड़ा ने वार्षिक रिपोर्ट रखी। जिसमे राष्ट्रीय, राज्य और जिले की परिस्थिति के बारे में अवगत कराया। उसके बाद वर्षभर में किए गए आंदोलन और कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमे मुख्य मांग मोरारका कॉलेज में भगतसिंह की प्रतिमा लगवाना, एनसीसी, एमकॉम व उर्दू विषय शुरू करवाने, नई शिक्षा नीति रद्द करवाने के साथ खेल विश्वविद्यालय शुरू करवाने की मांग रखी। संघ के प्रदेश महासचिव सोनू जिलोवा ने संगठन के उद्देश्यों और सिद्धांतो के बारे में बताया तथा एसएफआई के स्वर्णिम इतिहास को बताते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की। डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष राजेश बिजारनिया ने कहा झुंझुनूं जिला शहीदों की धरती है तथा शिक्षा के मामले में अपनी एक अलग पहचान रखता है। परंतु इसके बावजूद भी झुंझुनूं जिला सस्ती शिक्षा से वंचित है। अंत में 35 सदस्यीय जिला कमेटी की घोषणा हुई जिसमे पंकज गुर्जर को जिलाध्यक्ष और सचिन चोपड़ा को जिला महासचिव लगातार तीसरी बार चुना गया। अनीश धायल, राजेश आलडिया, विष्णु नायक, आशीष पचार, पूजा नायक, विकाश जैदिया को जिला उपाध्यक्ष तथा रोहित कालेर, संजय दूत, साहिल कुरैशी, कैलाश सुईवाल को संयुक्त सचिव चुना गया।संजय सैनी, पंकज किरोड़ीवाल, सुमित सैनी, कपिल चोपड़ा, पंकज डूडी, नैंसी सैन, निकिता शर्मा, सीता खत्री, प्रियंका सहारण, रामनिवास गुर्जर, अंकित कांटीवाल, प्रिया चौधरी, पुष्कर गुर्जर, तौफीक, पिंकी सैनी, रिचा गुर्जर, अंकित चौधरी को सदस्य रखा गया तथा 4 सदस्य आमंत्रित रखे गए हैं।