भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक
चूरू, सरदारशहर विधानसभा उप चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी अश्विनी कुमार सिंघल ने कहा है कि चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना होनी चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थियों के चुनाव व्यय की समुचित मॉनीटरिंग के लिए लगे अधिकारी-कर्मचारी सतर्क, सजग एवं सक्रिय रहकर कार्य करें। व्यय पर्यवेक्षक एवं पुलिस पर्यवेक्षक सिंघल गुरुवार को सरदारशहर पंचायत समिति सभागार में व्यय पर्यवेक्षण से जुड़े नोडल अधिकारियों एवं विभिन्न दलों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव के लिए जरूरी है कि धनबल का दुरुपयोग चुनाव को प्रभावित नहीं करे। इस दिशा में आप सभी की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। सभी टीमों की उपस्थिति फील्ड में दिखनी चाहिए। इससे स्वतः ही अनुचित साधनों का प्रयोग हतोत्साहित होगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली सभाओं व गतिविधियों की एडवांस जानकारी रखें और समुचित मॉनीटरिंग करेंं। सभी दलों के पास समुचित संसाधन रहें तथा कोई भी कार्यवाही करते समय उसका एविडेंस भी मेंटेन करें ताकि प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे। निर्धारित फॉर्मेट में सूचनाएं समयबद्ध ढंग से प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव ही लोगों का लोकतंत्र में विश्वास बनाता है। इसलिए निर्वाचन व्यय की मॉनीटरिंग का काम महत्त्वपूर्ण है। अधिकारी किसी भी विषय पर संशय में नहीं रहे तथा कोई असमंजस की स्थिति होने पर तत्काल संबंधित से इसे क्लीयर करें। उन्हाेंने कहा कि हमें किसी को भी अनावश्यक परेशान नहीं करना है लेकिन नजर हर चीज पर रखनी है।
निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ प्रभारी सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख ने अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण मॉनीटिंरंग सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी प्रिंटर्स को नियमों की पालना के लिए पाबंद किया गया है। सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ समुचित ढंग से कार्य करें और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस दौरान कोषाधिकारी रामधन, सीजीएसटी अधीक्षक घनश्याम सिरोही, कस्टम अधीक्षक राजेश यादव, आयकर अधिकारी अजय खालिया, जीएसटी अधिकारी रामकुमार, बीडीओ जगदीश व्यास, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीआरओ कुमार अजय, आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, एईओ कपिल शर्मा, चैनाराम बेनीवाल, गुगनराम तेतरवाल सहित बैंक, नारकोटिक्स ब्यूरो, उड़न दस्ता, एसएसटी, वीवीटी सहित विभिन्न निर्वाचन व्यय मॉनीटरिंग दलों के अधिकारी मौजूद थे।