शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दरबार में शीश नवाने नवरात्र में प्रतिदिन देश विदेश से आ रहे हैं हजारों श्रद्धालु
उदयपुरवाटी, अरावली की वादियों में स्थित धार्मिक तीर्थ स्थल शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दरबार में शारदीय नवरात्र में प्रतिदिन हजारों भक्तों की भीड़ मां के चरणों में शीश नवाने देश-विदेश से पहुंच रहे हैं। साथ ही शाकंभरी सेवा समिति द्वारा मां के दरबार को रंग बिरंगे फूलों से सजाए जा रहा है। मैया के दरबार में मंगला आरती में पंडित अंकित शर्मा एवं सांय की आरती में पंडित पवन कुमार शर्मा प्रतिदिन माता की आरती करते हैं। दोनों ही समय आरती में देश भर से आए श्रद्धालुओं के अलावा आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में आरती में पहुंचते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अष्टमी तथा नवमी को दरबार में जात-जडूला वालों की भीड़ काफी देखने को मिलेगी। मां शाकंभरी के जाने वाले हर रास्ते में माता की जयकारे लगाते हुए दरबार में श्रद्धालु पहुंचते हैं। शाकंभरी मंदिर परिसर मां के जयकारों से गूंज उठता है। माता की आरती में दिनेश शर्मा, उज्जवल पुरोहित, पंडित सुमन शर्मा, पंडित विकास शर्मा, लव कुमार खंडेला, मुकेश कुमार जोशी, विकास योगी सहित महिलाएं एवं पुरुष आरती में प्रतिदिन शामिल होते हैं। वहीं संदीप रामुका ने जानकारी देते हुए बताया कि मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान माता की भक्तों द्वारा रोजाना सिरा, पुरी व फलों का भोग लगाया जाता है। समिति के द्वारा मंदिर परिसर में अलौकिक फूलों व लाइटिंग से श्रृंगार किया जाता है। जो समिति के द्वारा विगत 5 वर्षों से प्रत्येक नवरात्र में श्रृंगार किया जाता है।