झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया गया। इस सप्ताह में छात्र/छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ बनाने व मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। छात्र पुनिता व स्नेहा कुमारी ने पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस व सिजोफरनिया डेलिरियम नामक मानसिक रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मानसिक स्वास्थ्य के प्रति छात्र/छात्राओ द्वारा जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर मेन्टल हेल्थ नर्सिंग व्याख्याता मोहम्मद अहसान के निर्देशन में आज के समय में समाज में बढ़ती मुख्य समस्या जेसे मादक व उतेजक पदार्थों की लत एवं आत्महत्या के कारणों व रोकथाम के बारे में नाटक मर्चन द्वारा समझाया गया। इस मौके पर एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने मानसिक स्वास्थ्य को बढावा देने व मानसिक बिमारियों पर प्रकाश डालते हुए मानसिक रोगो से बचने के बारे में बताया व सभी छात्र / छात्राओ से आह्वान किया कि वो अपने गांव मोहल्ले में रहते हुए लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। प्राचार्य विवेक त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष मानसिक स्वास्थ्य दिवस थीम यह कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय है के बारे में बताया व मानसिक बिमारियों जैसे तनाव, अवसाद, चिन्ता से दूर रहना चाहिए। राजेश माण्डिया, सुमित शर्मा, पूजा, कर्मवीर, शहबाज अली व समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।