अजब गजबचुरूताजा खबर

या अल्लाह, पूरी कायनत को कोरोना से निजात दिला

सात वर्षीय मासूम फलक ने रोजा रख मांगी दुआ

चूरू, [पीयूष शर्मा ] शहर की सात साल की एक मासूम बेटी फलक खान इन दिनों दिनभर भूखी प्यासी रहकर अल्लाह तआला से पूरी कायनात से कोरोना महामारी खत्म होने की दुआ मांग रही है। शेखावाटी लाइव से हुई बातचीत के दौरान फलक ने कहा कि घर में सब कहते हैं कि पाक रमजान के महीने में अल्लाह तआला अपने बंदों पर रहमतों की बरसात करते हैं। उनकी दुआएं कुबूल होती हैं। तब मैंने सोचा मैं रोजा रखूं तो अल्लाह तआला मेरी दुआ भी कुबूल करेंगे। बस इसीलिए रोजा रखा है। ताकि अल्लाह की मेहरबानी से मेरा वतन और पूरी कायनात कोरोना मुक्त हो।
-पापा को भी है गर्व अपनी बेटी पर
छोटी सी उम्र में अपना रोजा पूरा कर पूरे कुनबे में चर्चा का विषय और हमउम्र बच्चों में एक मिशाल बन चुकी सात वर्षीय मासूम फलक खान रिसालदार पर उसके परिजनों को भी गर्व है। कांग्रेस नेता आरिफ खान रिसालदार, चाचा हमीद खान ने कहा कि हमें अपनी बच्ची पर गर्व है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि बच्चों को अच्छी तालीम और घर में अच्छा माहौल मिले तो वो हर क्षेत्र में देश व समाज को गौरवान्वित होने का अवसर देता है।

Related Articles

Back to top button