बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में रोजगार परक व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शिनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गोविन्द सिंह राठौड़, नगर पालिका अध्यक्ष, बगड़, विशिष्ठ अतिथि नरेश कुमार शर्मा, मनोनित पार्षद बगड़, एवं उमा पुरोहित प्रधानाचार्या, पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बगड़ एवं संस्थान CEO विकास खटोड़ द्वारा फीता खोल कर किया गया। इस अवसर पर बगड़ आईटीओटी प्राचार्य कुम्भाराम, प्राचार्य फार्मसी कालेज डॉ. विवेक कौशिक, एवं ओगप्रकाश शर्मा, अधीक्षक एस.एम.टी.आई. द्वारा अतिथियों का स्वागत दुपट्टा पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। अतिथियों ने विभिन्न कार्यशालाओं में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनायें मॉडलो, चार्टस एवं टूल्स का अवलोकन जिसमें इलेक्ट्रीकल ट्रेड के थर्मल पावर प्लांट, हाइड्रो पावर प्लांट, मोशन सेंसर, डिजीटल काउंट मीटर, आर.ए.सी ट्रेड का डबल डोर फीज का वायरिंग डायग्राम, फिटर ट्रेड का आई.टी.आई घडी मॉडल, कोपा ट्रेड का चन्द्रयान-3, वेल्डर ट्रेड का स्पीच स्टैंड एवं डीजल मैकेनिक ट्रेड का सिंगल सिलेण्डर इंजन का मॉडल मुख्य रहे। अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियो के कौशल की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये मॉडलों की सराहना की। अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने प्रदर्शनी के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आठवीं से बारहंबी तक के छात्र/छात्राओं को व्यावसायिक कुशलता अर्जीत करने के लिए प्रेरित करना है. जिसको बढ़ावा देते हुए आज पीरामल बालिका सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बगड़ के 93 छात्राओं, ज्योति विद्यापीठ सी. से. स्कूल बगड़ के 153, चारो चीरो बालिका सी से स्कूल, बगड़ के 57, पीरामल सी. से. स्कूल बगढ़ के 72, शहीद प्रशान्त बुन्देला सी. से. स्कूल बगड़ के 64 छात्र/छात्राओं, आंगुन्तकों 20 सहित कुल 459 लोगों द्वारा प्रदर्शिनी का अवलोकन किया गया ।