चुरूताजा खबर

उपराष्ट्रपति धनखड़ पर अशोभनीय टिप्पणी स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ – अरविंद इंदौरिया

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रोडवेज बस स्टैंड पर बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रवादी मंच के संयोजक अरविंद इंदौरिया एवं कार्यकर्ताओं द्वारा संसद के बाहर विपक्ष के टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा देश के उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ पर की गई अशोभनीय टिप्पणी का विरोध करते हुए कड़े शब्दों में निंदा की । इस अवसर पर मंच संयोजक अरविंद इंदौरिया ने इस घटना को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संवैधानिक उच्च पद पर आसिन है, उनके बारे में अशोभनीय टिप्पणी एवम् व्यक्तिगत हमला करना स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है । उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाना ही वर्तमान में विपक्ष का मुख्य कार्य रह गया है ।
युवा नेता नवल महर्षि ने बोलते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा उपराष्ट्रपति व राज्यसभा सभापति धनखड़ का अपमान करना और निरादर करना संवैधानिक संस्थाओं का अपमान है, जिसे देश कतई बर्दास्त नहीं करेगा ।इस अवसर पर मंच के सह संयोजक मोहनलाल बबेरवाल व शंकर लाल कम्मा, प्रकाश चंद्र पारीक, भरत सैनी, नारायण दायमा, रमेश कुमार पारीक, दीनदयाल सोनी, पार्षद रामकिशन माटोलिया, अनूप पीपलवा, संतोष कुमार जोशी, रामस्वरुप भार्गव, राजीव मंगलहारा, किशन जोशी, परमेश्वर प्रजापत, आशकरण प्रजापत, निधीश महर्षि, अनिल कुमार, जगदीश प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button