समाप्त हुआ 11 दिन से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना
पशुधन सहायक विनोद कुमार के साथ हुई मारपीट मामला
फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] पशुधन सहायक विनोद कुमार के साथ हुई मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहा धरना 11 वे दिन समाप्त किया गया। एडवोकेट ओमप्रकास वर्मा ने बताया कि मुकदमे के सात आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया लेकिन एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पीड़ित परिवार ने न्याय की लड़ाई लड़ने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
धरनास्थल पर ही हुई संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर आगे भी यदि किसी भी समाज के साथ एसी घटना होगी तो सर्वसमाज के साथ मिलकर उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और पीड़ित को न्याय दिलाई जाएगी ।संघर्ष समिति द्वारा न्याय की इस लड़ाई में शामिल सभी लोगों की उपस्थिति में धन्यवाद ज्ञापित कर धरना स्थल पर लगा बैनर उतारा गया और धरने को स्थगित किया गया जिसमें नंदकिशोर महरिया, गोवर्धन रुकनसर, मांगीलाल मेव, आरके चावला,सुरेश चिराणिया, प्रमोद महरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी विनोद महला रजनीकांत महिचा,दिनेश महिचा,अशोक कुमार,राजकुमार राठी,सुरेन्द्र साहू, भंवरलाल शास्त्री,पूर्व प्रधानाध्यापक थावरमल महिचा, प्रवीण झाझड़िया,हरलाल सिंह रामावतार रूंथला थेथलिया,प्यारेलाल,सुभाष, विकास महिचा,अरविन्द सिंह, सूर्य प्रकाश शर्मा,सुरेश टीडा सहीत लोग मौजूद रहे।