जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सुनीं आमजन की समस्याएं
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में हुई जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श किया और जिला स्तरीय जन सुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनकर निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन भी इस दौरान वीसी के जरिए जन सुनवाई से जुड़े रहे। इस मौके पर जिला कलक्टर ने आमजन की पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, श्रमिक कार्ड, सहकारिता, बैंकिंग, केसीसी और अतिक्रमण समेत विभिन्न मसलों से जुड़ी शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को इन समस्याओं के समुचित निस्तारण के लिए कहा। इस मौके पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई परिवेदना प्राप्त होती है तो उसे गंभीरता से लें और संवेदनशीलता के साथ उसकी सत्यता की जांच कर प्रामाणिक पाए जाने पर यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होेंने राजगढ़ क्षेत्र में गौशाला संचालन में अनियमितता की शिकायत पर एसडीएम पंकज गढ़वाल से कहा कि वे यह देखें कि गौशाला संचालन समुचित ढंग से हो और आसपास के लोगों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने काम में संवेदनशीलता रखें ही, आमजन के प्रति उनका व्यवहार भी सही होना चाहिए। उन्होंने नगर परिषद अधिकारियों को स्ट्रीट लाइटों का टाइमर सही करने व डोर टू डोर कलेक्शन व्यवस्था को सही कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर असंतुष्ट परिवादियों के प्रकरण सुने और अधिकारियों से कहा कि वे पोर्टल की समस्याओं तथा उन पर अपनी रिपोर्ट में गंभीरता रखें।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओें के समुचित एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए गंभीर है तथा इसी क्रम में ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है। अधिकारी बेहतर सेवाओं से यह सुनिश्चित करें कि आमजन को शिकायतों के अवसर ही नहीं मिलें। इसके बाद यदि किसी व्यक्ति की शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल समस्या का समुचित निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने एलडीएम नरेश नागपाल को किसानों की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए कहा।
इस दौरान एसपी दिगंत आनंद, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, एडिशनल एसपी राजेंद्र मीणा, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, पीएचईडी एसई जेआर नायक, डिस्कॉम एसई एमएम सिंघवी, आईसीडीएस उपनिदेशक सीमा सोनगरा, सीडीईओ संतोष महर्षि, एलडीएम नरेश नागपाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, पीएचईडी एसई जेआर नायक, प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, एडिशनल सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, एसीपी मनोज गरवा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।