चूरू, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे स्थाई महंगाई राहत कैंप के अतिरिक्त जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतोंं में सोमवार, 22 मई व 23 मई को दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार, 22 मई व 23 मई को सरदारशहर ब्लॉक के हरियासर घड़सोतान व बिल्यूंबास रामपुरा, राजगढ़ ब्लॉक के जसवन्तपुरा व न्यांगल छोटी, चूरू ब्लॉक के झारिया, तारानगर ब्लॉक के तोगावास, रतनगढ़ ब्लॉक के सीतसऱ, सुजानगढ़ ब्लॉक के रणधीसर तथा बीदासर ब्लॉक के जोगलसर ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार बुधवार, 24 मई व 25 मई को सरदारशहर ब्लॉक के उड़सर लाडेरा व कीकासर, राजगढ़ ब्लॉक के सुरतपुरा व भुवाड़ी, चूरू ब्लॉक के नाकरासर, तारानगर ब्लॉक के सारायण, रतनगढ़ ब्लॉक के भावनदेसर, सुजानगढ़ ब्लॉक के मलसीसर तथा बीदासर ब्लॉक के दुंकर ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में 26 व 27 मई को सरदारशहर ब्लॉक के घड़सीसर व रंगाईसर, राजगढ़ ब्लॉक के गुगलवा व चैनपुरा, चूरू ब्लॉक के खण्डवा पट्टा, तारानगर ब्लॉक के अलायला, रतनगढ़ ब्लॉक के बीरमसर, सुजानगढ़ ब्लॉक के जैतासर तथा बीदासर ब्लॉक के ईंयारा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।