चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में 24 मई को सांय 5 बजे जिला परिषद सभागार में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) योजना के द्वितीय चरण के संचालन हेतु जिला प्रबंधन समिति/कार्यकारी परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी । मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा ने बताया कि बैंठक में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की प्रगति समीक्षा व डीपीआर का अनुमोदन, सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्रगति की समीक्षा व अनुमोदन, व्यक्तिगत शौचालयों की प्रगति समीक्षा तथा जिला स्तर पर कार्यरत संविदा कार्मिक सहायक कर्मचारी की सेवा निरंतरता अनुमोदन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।