चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग 23 मई को सांय 5 बजे वीसी के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिला कलक्ट्रेट प्रभारी अधिकारी (सामान्य शाखा) ने बताया कि बैठक में इन्दिरा रसोई योजना ग्रामीण में अभिरूचि की अभिव्यक्ति की स्वीकृति, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना कार्य का एक्शन प्लान अनुमोदन की समीक्षा, अमृत योजना -2.0 के अन्तर्गत भूमि आवंटन की समीक्षा तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।