ताजा खबरसीकर

एक सितम्बर से 11 सितम्बर तक सभी विद्यालयों में संकल्प पत्र भरवाये जाने के निर्देश

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान जिले के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र—छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के संबंध में संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने बताया कि राज्य में राज्य सरकार के अधीन संचालित होने वाले विभिन्न विद्यालयों एवं प्राईवेट विद्यालयों जिसमें हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय भी सम्मिलित है, में अध्ययनरत छात्र—छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावक जो कि मतदान में भागीदारी करेंगे, उनसे संकल्प पत्र भी भरवाया जाए जिससे अभिभावकगण प्रेरित होकर विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान केन्द्र पर आकर अपने मताधिकार का आवश्यक रूप से प्रयोग करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी स्वामी ने जिला शिक्षा अधिकारी सीकर, नीमकाथाना को नोडल अधिकारी नियुक्त कर निर्देशित किया है कि जिला स्तर पर स्वीप कमेटी से समन्वय कर इस संकल्प पत्र भरवाने का कार्य जिले में संबंधित सभी विद्यालयों से समन्वय कर कराएंगे। संकल्प पत्र भरवाने का कार्य एक सितम्बर से 11 सितम्बर 2023 के मध्य सभी विद्यालयों में किया जाएगा तथा इस अवधि में 10 से 11 सितम्बर 2023 को संकल्प पत्र भरवाकर संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में जमा कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक, माध्यमिक शिक्षा एवं स्वीप कमेटी के अध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित तिथि से पूर्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बी.एल.ओ के माध्यम से संकल्प पत्र प्रत्येक स्कूल में पहुंच जाये।

Related Articles

Back to top button