ताजा खबरसीकर

बालिका सैनिक स्कूल के लिए भूमि आवंटित करने के दिए निर्देश

जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय,सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाकर जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों, विद्युत, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित लंबित चल रहे संपर्क पोर्टल के मामलों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर निस्तारण करने, लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने, कंटेंप्ट आफ कोर्ट के मामलों में रिप्लाई फाइल करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को मुख्यमंत्री बजट घोषणा में भू—आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने के साथ ही भू—आवंटन की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को ई-फाइल के निस्तारण में एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने यूआईटी सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी को संभाग स्तर पर बनने वाले बालिका सैनिक स्कूल के लिए भूमि आवंटित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने पीडब्ल्यूडी को सड़कों के पेचवर्क कार्य पूर्ण करवाने, कृषि विभाग को किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद—बीज की उपलब्धता रखने तथा खाद—बीज की कालाबाजारी नहीं हो इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के बारे में निर्देशित किया। उन्होंने सीएमएचओ को दिवाली के मध्यनजर मावा एवं मिठाई प्रतिष्ठानों पर की गई कार्यवाही के तहत सैंपल लैब में जयपुर भिजवाने एवं नकारात्मक परिणाम आने पर संबंधित के विरुद्ध चालान पेश कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्क फोर्स, वन स्टॉप सेंटर समिति, जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र समिति, सांसद आदर्श ग्राम योजना जिला स्तरीय समिति के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह,अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, सीपीओ अरविंद सामोर, सहायक निदेशक डॉ अनिल शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button