जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
दीपावली के मध्य नजर मावे एवं मिठाइयों के बड़े प्रतिष्ठानों पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलेक्टर ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के साथ ही जिले में लोकायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय,सतर्कता समिति के बकाया सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करवाकर जवाब भिजवाये जाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को दीपावली के त्यौंहार के मध्य नजर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले दुकानदारों, दुकानों एवं संस्थानों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिलावटी मावा,मिठाई, खाद्य पदार्थों के सैम्पल लेकर जांच करने के साथ ही छापामार की प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग छोटे प्रतिष्ठानों के साथ-साथ मावे और मिठाई के बड़े प्रतिष्ठानों पर भी प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने नगरीय निकायों से संबंधित लंबित चल रहे संपर्क पोर्टल के मामलों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर निस्तारण करने, जिला अस्पताल के सामने से रेहडी और ठेले वालों को हटाने, लाईट्स पोर्टल के प्रकरणों का समयबद्धता से निस्तारण करने, कंटेंप्ट आफ कोर्ट के मामलों में रिप्लाई फाइल करने, सेफ्टी टैंक से संबंधित कार्य संपादित करते समय मजदूरों के लिए आवश्यक सभी सुरक्षा उपकरण सुनिश्चित करने एवं डीएलबी के दिशा—निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला आबकारी अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर शर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को मुख्यमंत्री बजट घोषणा में भू—आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने के साथ ही भू—आवंटन की प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर अपडेट करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को ई-फाइल के निस्तारण में एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करने के संबंध में निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर शर्मा ने नगर परिषद को दीपावली के त्यौंहार पर शहर में साफ—सफाई, नालियों की साफ—सफाई, शहर में सभी दुकानों के बाहर बडे कचरा पात्र रखने के निर्देश दिए ताकि शहर में अनावश्यक कचरा इधर—उधर नहीं फैले एवं शहर में बेसहारा पशुओं की धरपकड़ करवाने, शहर में फोगिंग चिकित्सा विभाग के समन्वय से करने तथा आमजन में जागरूकता करते हुए सभी अपने घर के बाहर नालियों में गंदा पानी एकत्रित नहीं होने दें ताकि मच्छर नहीं पनप पाये।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने पीडब्ल्यूडी को सड़कों के पेचवर्क कार्य पूर्ण करवाने, कृषि विभाग को किसानों के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद—बीज की उपलब्धता रखने तथा खाद—बीज की कालाबाजारी नहीं हो इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के बारे में निर्देशित किया।
बैठक में आईपीएस शाहीन सी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह,अधीक्षण अभियन्ता विद्युत अरूण जोशी, डीओआईटी संयुक्त निदेशक एस.एन.चौहान, सीपीओ अरविंद सामोर, सहायक निदेशक डॉ अनिल शर्मा, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हरी,एडीपीसी राकेश लाटा, डीटीओ ताराचंद बंजारा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।