ताजा खबरसीकर

पेंशन सत्यापन की रिपोर्ट नहीं भिजवाने पर विकास अधिकारी को शो-कॉज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों,स्टार मार्क प्रकरणों, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल,विद्युत की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये गये।

जिला कलेक्टर चौधरी ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर 61 से 90 दिन के 27 प्रकरणों एवं 91 से 180 दिन के 8 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए एवं इस बात का भी ध्यान रखें कि भविष्य में एक माह से ज्यादा अवधि तक प्रकरण लम्बित न रहे।

जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को गोविन्दपुरा (खण्डेला) में पेयजल समस्या के समाधान के लिए सोर्स सेसलिबीटी की तरह कार्य करते हुए वाटर शैड अथवा मनरेगा की किसी भी स्कीम में कार्य करवाकर गांव के लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को शहर के नालों की ट्रेक्टर लगाकर नालों के बाहर पड़ा कचरा उठाने के साथ ही नवलगढ़ रोड़, तोदी नगर, पुलिस लाईन सहित अन्य मेजर नालों की साफ—सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीकानेर बाईपास पर नानी के सड़क के दोनों ओर भरने वाले पानी की निकासी के समाधान के लिए वन विभाग, नगर परिषद को एक कार्य योजना बनाकर कार्य करने तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को पालनहार योजना में शिक्षा विभाग द्वारा शेष रहे बच्चों का वेरिफिकेशन करवाने तथा जिले में 55 से 58 आयु वर्ष के पेंशनरों का सत्यापन करवाने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से संबंधित विकास अधिकारियों को पत्र जारी कर सत्यापन की रिपोर्ट भिजवाने तथा नेछवा विकास अधिकारी को पेंशन सत्यापन की रिपोर्ट नहीं भिजवाने पर शो—कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने पशुपालन विभाग को पशु चिकित्सालयों में पशुओं के लिए दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल ने बैठक में शिक्षा विभाग को विद्यालयों में फोलिक आयरन टेबलेट वितरण में 58 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ है जिसे शत—प्रतिशत करवाने तथा सरकारी भवन जो जीर्ण—शीर्ण स्थिति में है उन्हें राईट ऑफ करवाने के निर्देश दिए ताकि मानसून के दौरान कोई जनहानि नहीं हो सके।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रणजीत सिंह गौदारा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग संयुक्त निदेशक एस.एन. चौहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक प्रियंका पारीक, नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा सहित विद्युत, पेयजल, सड़क,कृषि सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button