खाटू मेले की व्यवस्थाओं को लेकर सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी में ली बैठक
सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र मण्डा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनी का निरीक्षण
सीकर, खाटूश्यामजी मेले को लेकर सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने सह मेला प्रभारी व उप जिला अस्पताल खाटूश्यामजी के पीएमओ की बैठक खाटूश्यामजी में ली। बैठक में उन्होंने मेले के दौरान चिकित्सा व्यवस्था को चाक चैबंद रखने के निर्देश देते हुए मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवा व सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डाॅ निर्मल सिंह ने बताया कि मेले के दौरान विभाग की ओर से मंदिर परिसर, श्याम बगीची, लामिया तिराहा पर बनाए गए अस्थाई अस्पताल, लखदातार ग्राउण्ड के पास, गणपतजी का खेत के पास, पुलिस थाना मार्ग, मण्डा मोड, ठिकरिया, खाटू मोड रींगस, बिजली ग्रिड स्टेशन के पास सहित विभिन्न स्थानों पर लगाए गए मेडिकल कैम्प का समय समय पर निरीक्षण करने, स्टाॅफ की उपस्थिति, दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल प्वाइंट तय किए गए है। सभी मेडिकल प्वाइंट पर पर्याप्त चिकित्सा संबंधी गाज, पटटी, दवाइयां उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले में जिन कार्मिकों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे मुश्तैदी के साथ अपने प्वाइंट पर ड्यूटी कर श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाए। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पीएमओ डाॅ गोगराज सिंह निठारवाल, पलसाना बीसीएमओ डाॅ नितेश कुमार शर्मा, डाॅ मनोज कुमार भडिया सहित अन्य कार्मिक व अधिकारी मौजूद थे।
चिकित्सा संस्थानों का किया निरीक्षण
चिकित्सा विभाग के जिला व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों द्वारा चिकित्सा संस्थानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ निर्मल सिंह ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र मण्डा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदनी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्हांेने साफ सफाई, दवाइयों की उपलब्ध्ता, जांच व उपकरण की स्थित, प्रचार प्रसार सामग्री का प्रदर्शन तथा संस्थान के परिसर सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मी को व्यवस्थाओं का दुरूस्त कर आमजन को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उनके साथ डाॅ मनोज कुमार भडिया ने संस्थान परिसर में पौधे लगाने के निर्देश दिए।