ताजा खबरसीकर

सासंद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने 4 करोड़ रूपये की लागत से बने इंडोर हॉल का किया लोकार्पण

सीकर, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने जिला स्टेडियम में 4 करोड़ की लागत से बने इंडोर स्टेडियम हॉल का लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद ने 8 करोड़ से बनने वाले सिंथेटिक ट्रैक का उद्घाटन भी किया। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि सीकर के खिलाड़ी काफी लंबे समय से सीकर जिला स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम हॉल बनाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद खेल मंत्रालय भारत सरकार से इंडोर स्टेडियम के लिए मांग की गई। खेल मंत्रालय ने इंडोर स्टेडियम हॉल बनाने के लिए 4 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया। इंडोर खेल हॉल बनने से अब सीकर के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा।

इंडोर स्टेडियम हॉल में बास्केटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, जूडो, जिमनास्टिक सहित सभी मैच खेले जा सकते हैं। सीकर के खिलाड़ियों को खेलों में और भी अच्छा दम-खम दिखाने का मौका मिलेगा और वे अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। इंडोर हॉल बनने से अब खिलाडी अपना नियमित खेल अभ्यास जारी रख सकेंगे।

महिला खिलाड़ी दीपू यादव ने कहा कि जिला स्टेडियम में इंडोर हॉल बनने से खिलाड़ियों को बहुत फायदा होगा। अब खिलाड़ी निश्चित होकर अपने खेल पर फोकस कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। इंडोर हॉल के उद्घाटन के बाद महिला वर्ग कबड्डी मैच का आयोजन भी किया गया। सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने टॉस कर मैच का उद्घाटन किया। महिला खिलाड़ियों ने पहली बार इंडोर स्टेडियम हॉल में मैच खेले और अपने अनुभव साझा किये। इस दौरान सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, हरिराम रणवा, इंदिरा चौधरी, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार सहित जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button