ताजा खबरनीमकाथाना

स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता संदेश दिया गया

छात्राओं ने रंगोली बनाकर किया जागरूक

नीमकाथाना, स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत शुक्रवार को सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया । इन सुंदर रंगोलिया में अच्छी कलाकृति के तौर पर चित्रकार सुरेश यादव ने भी अहम भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि 18 वर्ष पूर्ण होने पर अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर अपना पंजीकरण करवाएं और मतदाता सूची में नाम जुड़वा कर अपने अधिकार का प्रयोग करें। शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने छात्र-छात्राओं को मतदान करने एवं अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की । इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को निर्वाचन आयोग की सक्षम एप, वोटर हेल्पलाइन एप एवं सी- विजील एप्लीकेशंस के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम में महाविद्यालय का स्टाफ एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button