खेलकूदताजा खबरसीकर

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वीरेंद्र रणवा का गांव पहुंचने पर हुआ नागरिक अभिनंदन

सांसद अमराराम ने सांसद कोटे से ग्राउंड बनाने की घोषणा

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] एशियन चैंपियनशिप अंडर 18 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करके गांव पहुंचने पर खिलाड़ी वीरेंद्र रणवा का बाय टंकी स्टैंड पर नागरिक अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह में सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम मुख्य अतिथि रहे।सांसद अमराराम ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सांसद कोटे से वॉलीबॉल ग्राउंड बनाने की घोषणा की। इस दौरान कॉमरेड झाबर सिंह रणवा,फोजी भगवान सहाय रणवा,बिमला देवी रणवा, बाय सरपंच मुकेश खांडल,खोरा सरपंच भगवान सहाय ढाका, लिखमांकाबास सरपंच सागरमल सामोता,मगनपुरा सरपंच सुरेश वर्मा, बनाथला सरपंच छीतर मल लोरा,बाज्यावास पूर्व सरपंच शंकर लाल थोरी,पूर्व पंच विजेंद्र सिंह दायमा,बाय पूर्व सरपंच गजानन शर्मा,बनाथला पूर्व सरपंच नारायण लाल एचरा,निजी शिक्षण संस्थान संघ दातारामगढ़ अध्यक्ष सागरमल बाजिया,कोच पीटीआई गोपाल सिंह, बाय सहकारी समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह बिजारणिया,नौजवान सभा तहसील अध्यक्ष मुकेश रोज, कामरेड रूघा राम,कामरेड हरफूल सिंह बाजिया,बाय व्यापार मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह घायल,धींगपुर सरपंच प्रतिनिधि सुभाष हरीतवाल, समाजसेवी बेगाराम रणवा,जेपी धायल बाज्यवास,रचना चौधरी,चंदा देवी, निक्कीता चौधरी, सुरेंद्र सिंह,शमसुद्दीन तेली एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जाखड़, पूर्व जिला परिषद सदस्य बजरंग सिंह रणवा सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button