झुंझुनूताजा खबर

पाला एवं शीतलहर से प्रभावित किसानों के लिए अंतिम अवसर

पाला एवं शीतलहर से प्रभावित काश्तकार डी.एम.आई.एस. पोर्टल पर करे डेटा अपलोड

झुंझुनूं, आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा झुंझुनू के 969 ग्रामों को रबी फसल 2022-23 (सम्वत् 2079) में पाला एवं शीतलहर के अन्तर्गत अभावग्रस्त घोषित किया गया था। रबी सम्वत् 2079 (वर्ष 2022-23) में पाला एवं शीतलहर से प्रभावित काश्तकार जिनको डी.एम. आई.एस. पोर्टल पर डेटा अपलोड नही होने के कारण कृषि आदान अनुदान प्राप्त नही हुआ है डाटा अपलोड के लिए पोर्टल को खोला गया है । अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया ने बताया कि आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर स्तर से अन्तिम बार 10 दिवस हेतु पोर्टल खोला गया है। अतः जिन काश्तकारों का डेटा पोर्टल पर अपलोड नही हुआ है वे अपने पटवारी से सम्पर्क कर 10 दिवस में अपना डेटा अपलोड करवाने का कष्ट करें। आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर स्तर से इसके बाद पोर्टल पुनः नही खोला जावेगा।

Related Articles

Back to top button