चिकित्साताजा खबरनीमकाथाना

सरकारी तथा गैर सरकारी डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

उदयपुरवाटी, कस्बे के उपखंड कार्यालय में सरकारी तथा गैर सरकारी डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है। जानकारी के अनुसार अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ एवं समस्त संगठनों के आवाहन पर कोलकाता में महिला रेजीडेंट चिकित्सक के साथ हुई विभत्स घटना के विरोध में शनिवार को राजस्थान के समस्त सेवारत मेडिकल विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल में सामान्य ओपीडी एवं आउटडोर सेवाओं का बहिष्कार करते हुए 8:00 से 2:00 तक इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं का बहिष्कार किया गया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त डॉक्टर एवं कर्मचारी अस्पताल परिसर में एकत्रित हुए। जहां से विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां पर एसडीएम मोनिका सामोर को देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता, सैनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. अनिल सैनी, सनशाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर रविकांत महरिया, आस्था चाइल्ड हॉस्पिटल डॉक्टर अनिल कुमावत के नेतृत्व में सरकारी तथा गैर सरकारी समस्त चिकित्सा कर्मियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम मोनिका सामोर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के दौरान सैकड़ो महिला एवं पुरुष नर्सिंग कर्मचारी उपस्थित रहे।

ज्ञापन के दौरान यह रहे मौजूद

कोलकाता में महिला रेजीडेंट चिकित्सक के साथ हुई विभाग घटना के विरोध में चिकित्सा विभाग के सरकारी तथा गैर सरकारी डॉ. अरुण शर्मा, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, डॉक्टर रीना अग्रवाल, डॉक्टर पंकज सर्वा, डॉक्टर संदीप अग्रवाल, डा. परमानंद शर्मा, डॉ. अरुण शेखावत, डॉ. गौरीशंकर मीणा, डॉ. ज्योति मोखरिया, नर्सिंग इंचार्ज रविंद्र सोनी, चौथमल सैनी, अरविंद स्वामी, लीलाधर, सरोज, पुष्पा, ग्यारसी, भाग्यश्री सैनी, हरी सिंह सैनी, लैब कार्मिक सजना, जगदीश प्रसाद खरींटा, दीपक सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button