लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] आर जी कर मेडिकल कॉलेज, कलकत्ता (प. बंगाल) में महिला रेज़िडेंट चिकित्सक की दुष्कर्म, हत्या और तत्पश्चात् इस अमानवीय घटना से आहत होकर शांति पूर्ण तरीक़े से न्याय की माँग कर रहे रेज़िडेंट डॉक्टर्स पर रात्रि में भीड़ द्वारा किए गए जान लेवा हमले के विरोध में देश भर के चिकित्सक एवम चिकित्साकर्मी आंदोलित है।
इसी क्रम में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) के जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ इकाई के अध्यक्ष डॉ. महिपाल नेहरा ने बताया की समस्त सेवारत चिकित्सको ने विरोध प्रदर्शन करते हुए काली पट्टी बांधकर पेन डाउन करते हुए पुर्ण रूप से ओपीडी का बहिष्कार किया तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अटल भास्कर को इस बाबत ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर संस्थान के चिकित्सकों के साथ ही नर्सिंगकर्मियों एवम अन्य समस्त स्टाफ ने भी अपना विरोध दर्ज किया। साथ ही आपातकाल एवं अतिआवश्यक सेवाए अनवरत चालू रही। इस अवसर पर अरिस्दा जिला चिकित्सालय लक्ष्मणगढ़ इकाई के उपाध्यक्ष डॉ. विमल कुमार,महासचिव डॉ. सुरेन्द्र कुमार,सचिव डॉ. झाबरमल जाट, संयुक्त सचिव डॉ. मनीष बेंधा, कोषाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार, संरक्षक डॉ. सुभाष डूडी , महिला प्रतिनिधि डॉ मनीषा खीचड़, प्रवक्ता डॉ.सुनील सरार्फ, डॉ. सत्यपाल ढाका, डॉ. अतुल सोनी, डॉ. रेणुका चौधरी, डॉ. सरिता चौधरी दंत, डॉ. सरिता चौधरी गायनिक, डॉ. अमित जाखड़, सीनियर नर्सिंग अधीक्षक सुशील जोशी, सीनियर नर्सिंग अधिकारी मोहनलाल खींची परमेश्वर सिंह, रामकरण ख्यालिया, ब्लॉक नर्सिंग अधिकारी रामलाल महला,हितेश पूनिया, झाबर सेवदा, घीसालाल, महेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनुसुइया, सुशीला मीणा, इंद्रा, कृष्णा सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।