चूरू, निर्धन परिस्थितियों से गुजर रहे राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत कुशल शिल्पकारों से पेंशन के लिए कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि राज्य पुरस्कार से सम्मानित हस्तशिल्पी, जिसकी आयु 60 वर्ष या अधिक एवं वार्षिक आय अधिकतम रुपये 1,00,000 है, को विभागीय योजना ‘‘कुशल शिल्पकारों को निर्धन परिस्थितियों में वित्तीय सहायता’’ के तहत 5 हजार रुपए प्रति माह की दर से पेंशन भुगतान किया जाएगा। संबंधित हस्तशिल्पियों को 10 मई तक तक राज्य सरकार द्वारा प्राप्त पुरस्कार की फोटो प्रति, आर्टिजन कार्ड, आय प्रमाण पत्र एवं सम्पर्क नम्बर कार्यालय जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, चूरू में उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।