ताजा खबरसीकर

ग्रीन ऊर्जा के लिए सोलर पावर पैनल का किया उद्घाटन

सीकर, शुक्रवार को कृषि महाविद्यालय फतेहपुर में 80 किलो वाट का सोलर पावर पैनल का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अंकित ग्रोवर निदेशक श्रेया सूर्या ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली एवं उनके साथी अरूण यादव निदेशक श्रेया ऊर्जा सूर्या प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली भी मौजूद थे। अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय फतेहपुर, प्रोफेसर शीशराम ढाका ने बताया कि इस सोलर पावर को लगाने से फतेहपुर कृषि महाविद्यालय को लगभग 10000 यूनिट की प्राप्ति होगी। निदेशक अंकित ग्रोवर ने कहा कि सौर ऊर्जा ही मौसम एवं जलवायु का परिवर्तन करती है। यहीं धरती पर सभी प्रकार के जीवन पेड़—पौधे ओर जीव—जन्तु का सहारा हैं। वैसे तो सौर ऊर्जा के विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है। किन्तु सूर्य की ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर ऊर्जा के रूप में जाना जाता हैं लेकिन सूर्य की ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर ऊर्जा के रूप में जाना जाता हैं।
इस मौके पर अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय फतेहपुर प्रोफेसर शीशराम ढाका ने बताया भारत एक तेजी से उभरने वाली अर्थव्यवस्था हैं। जिसमें 125 करोड़ से भी ज्यादा लोग शामिल हैं और जिन्हें ऊर्जा की बडी मात्रा में आवश्यकता हैं। जिसकी पूर्ति भारत सरकार द्वारा विभिन्न नविनीकरणीय और अनविनीकरणीय संसाधनों का उपयोग करके की जा रही हैं। हमारा देश बिजली को उत्पन्न करने एवं उसकी खपत करने में विश्व में पांचवे स्थान पर हैं। हमारे देश में बिजली का उत्पादन हर साल बढ़ रहा हैं। पर हम इस बात से भी इंकार नहीं कर सकते कि जनसंख्या भी साथ में बढ़ रही हैं। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. सजय कुमार अतर, डॉ. चम्पालाल खटीक, डॉ. कैलाश चन्द्र वर्मा, डॉ. झूमर लाल, डॉ. मुजाहिद खान, डॉं. सुभाष महला, डॉं.कैलाश चन्द्र मेघवाल, डॉ. मुदसर अहमद खान, डॉं. सुभिता कुमावत, डॉ.मुकेश निठारवाल, डॉं. हनुमान सिंह जाटव, दामोदर धाबाई सज्जन सिंह, आदि मौजुद ने श्रेया सूर्या प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अंकित ग्रोवर एवं अरूण यादव का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button