274 जगह पकड़ी बिजली चोरी, 2.38 करोड का लगाया जुर्माना, जारी रहेगा अभियान
सीकर, अजमेर विद्युत वितरण निगम ने डिस्कॉम के तीन सर्किल्स में दो दिवसीय विशेष सतर्कता अभियान चलाकर बडी संख्या मे बिजली चोरी के मामले पकड़े है। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योजनाबद्ध तरीके से 3 व 4 मई को नागौर, डुंगरपुर व प्रतापगढ़ सर्किल्स में यह विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया और रु 1.06 करोड राजस्व के 274 बिजली चोरी के मामले पकडे गये।
प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने बताया कि इस सफल अभियान में अजमेर सहित उदयपुर, राजसमंद, सीकर व चित्तौड़गढ़ वृत्त के 21 अधिकारियो की टीम ने भाग लिया। टीम ने मकराना में बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी करने के 17 मामले पकडे़। उन्होंने बताया कि नागौर वृत्त में 161 विद्युत चोरी के मामले पकडे गए, जिसका राजस्व निर्धारण 71.96 लाख रुपये हुआ। इसी तरह डूंगरपुर वृत्त में 51 विद्युत चोरी पकडी गई जिसका राजस्व निर्धारण 21.43 लाख तथा प्रतापगढ़ में 62 बिजली चोरी पकडी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 13.43 लाख किया गया। इन सभी मामलों में बिजली चोरी उपभोक्ताओं को राजस्व निर्धारण जमा करवाने के नोटिस जारी किए गए है।
नागौर वृत के मकराना उपखंड में बिजली मीटर से छेड़छाड़ के 17 मामले पकड़े गए, जिसका राजस्व निर्धारण 6.25 लाख किया गया। बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जा रही है। प्रबन्ध निदेशक निर्वाण ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विद्युत छीजत में कमी की जाकर सरकार के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे विद्युत चोरी विद्युत अधिनियम,2003 की धारा 135 व 138 के तहत अपराध है। इसलिए उपभोक्ता विद्युत चोरी करने से बचे।