झुंझुनूताजा खबर

इस्लामपुर के लाल पीयूष शर्मा ने एशीयन चैम्पियनशीप मे सिल्वर मैडल जीतकर किया कमाल

झुंझुनूं जिले के इस्लामपुर कस्बें के मूल निवासी राजकुमार शर्मा के पुत्र पीयूष शर्मा ने एशीयन किकबाॅक्सिंग कनफैडरेशन चैम्पियनशीप 2018 मे सिल्वर मैडल हासिल कर देश,राज्य और कस्बें का नाम रोशन कर दिया है। पीयूष शर्मा पेशे से सोफ्टवेयर इन्जिनियर है। हाल ही मे गुडगांव मे पोस्टेड है। शर्मा पहले महाराष्ट्र स्टेट मे खेलकर गौल्ड मैडल भी जीत चुके है। इससे पहले भी वे एशीयन मे गए थे लेकिन प्रैक्टिस के दौरान चोट लगने के कारण प्रतियोगिता मे भाग नही ले सके थे। इस बार उन्होनें सिल्वर मैडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता साउथ अफ्रिका के देश कवाजूलू नेटल मे पांच मई से 12 मई तक आयोजित की गयी थी। गौरतलब है कि पीयूष के पिता पेशे से व्यवसायी है और हाल मे वे वाराणसी के निवासी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button