ताजा खबरपरेशानीसीकर

कृषि उपज मंडी में किसानों का फूटा गुस्सा

श्रीमाधोपुर कृषि उपज मंडी में

श्रीमाधोपुर, श्रीमाधोपुर कृषि उपज मंडी में मंगलवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और विरोध प्रदर्शन करते हुए मंड़ी गेट के ताला जड़ दिया। जिससे मंडी में मूंगफली व बाजरे से भरी गाडिय़ों की कतारें लग गई। मामले की जानकारी के अनुसार किसानों का कहना है कि बीते कल तक जहां 5000 से 6000 रूपयों तक मंडी में मूंगफली के भाव लगाए जा रहें थे। किसानों ने व्यापारियों पर आरोप लगाया कि वें मनमर्जी करके अपनी मनमानी से फसलों का भाव लगाकर आज भाव 3000 से 3500 रूपयों का कर दिया यह कहां का न्याय हैं। किसानों ने मूंगफली का उचित भाव नहीं लगाने पर आक्रोशित हो गए और व्यापारियों के खिलाफ नारेबाजी कर मंडी गेट के ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं लगाया जायेगा तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं किसान अपनी मांगों को लेकर गेट के ताला जडक़र अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी। वहीं किसानों के द्वारा मंडी गेट पर ताला जडक़र विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं आया। सूचना के करीब मौके पर चार घंटे बाद थानाधिकारी राजेंद्र यादव मय जाब्ते के साथ घटना स्थल पहुंचे और किसानों से काफी समय तक वार्ता कर मंडी गेट को खुलवाया। लेकिन किसानों ने उचित मूल्य पर भाव लगवाने की बात कही। सुभाष कुमार के नेतृत्व में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं कॉ. पूरणमल का कहना है कि किसानों का प्रदर्शन जारी है और बुधवार को किसान 11 बजे मंडी प्रशासन से वार्ता करेगा यदि बात नहीं बनी तो एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जायेगा।
पल्लेदारों ने भी की हड़ताल, जताया विरोध किसानों के अचानक प्रदर्शन के बाद मंडी परिसर के सभी पल्लेदार अपनी मजदुरी बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर दी और सभी पल्लेदार मंडी गेट पर एकत्रित होकर विरोध जताया। समाचार लिखे जाने तक पल्लेदारों का विरोध जारी था।

Related Articles

Back to top button