झुंझुनूताजा खबर

हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का पर्व

घर-घर सजाए जा रहे हैं लड्डू गोपाल

बाकरा गांव में टीबड़ा परिवार द्वारा सजाया गया लड्डू गोपाल का दरबार

झुंझुनू, संपूर्ण जिले में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इस दौरान घरों में ही मंदिरों को सजाया जा रहा है वही युवतियों एवं महिलाओं द्वारा लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया जा रहा है । वही वैश्विक महामारी कोरोना के चलते मंदिरों में होने वाले बड़े आयोजन इस बार नहीं होंगे । जन्माष्टमी के पर्व पर अनेक मंदिरों एवं धार्मिक संस्थानों में भगवान श्री कृष्ण के जन्म से जुड़ी सुंदर झांकियों का चित्रण किया जाता था लेकिन कोरोनावायरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में इस बार इस तरीके के बड़े आयोजन नहीं हो रहे हैं । हालांकि बहुत ही छोटे स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ मंदिरों की सजावट की गई है । लेकिन ज्यादातर गांव और शहरों में लोग अपने घरों के अंदर ही अपने लड्डू गोपाल को रिझाने और मनाने का प्रयास करेंगे । वही जन्माष्टमी के पर्व पर आज लोगों ने व्रत रखे हुए हैं रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद ही प्रसाद ग्रहण करेंगे। हालांकि इस दौरान लोग अपने अपने घरों पर कीर्तन भी जारी रखेंगे ।

Related Articles

Back to top button